ग्रामीण डाक सेवकों के बारे में महत्वपूर्ण जाणकारी
Wednesday, July 21, 2021
Add Comment
- सिंगल हंडेड या ABPM की छुट्टी या रिक्त पद पर BPM को या BPM की छुट्टी या रिक्त पद के दौरान ABPM को संयुक्त ड्युटी करनी होती है
- ग्रामीण डाक सेवक किसी भी पेंशन के हकदार नहीं होंगे । तथापि , वे अनुग्रह उपदान तथा सरकार द्वारा समय - समय पर निर्धारित किसी भी अन्य भुगतान के हकदार होंगे ।
- ग्रामीण डाक सेवक को प्रतिवर्ष 20 दिन की दर से , सवेतन अवकाश प्रदान किया जा सकेगा । इस अवकाश को जमा नहीं किया जा सकेगा
- महिला ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्टमास्टरों / सहायक शाखा पोस्टमास्टरों / डाक सेवकों के मामले में 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा.
- आकस्मिक ' छुट्टी नियोजन की अवधि के एक पूरे कैलेंडर वर्ष में अधिकतम 05 दिनों अथवा इसके अनुपात में छुट्टी प्रदान की जाएगी ।
Join - @gdakatta
Visit- https://gdskatta.blogspot.com
- किसी भी ग्रामीण डाक सेवक को , नियोजन की तिथि से तीन वर्ष की निरंतर सेवा पूरी नहीं की है , ग्रामीण डाक सेवक द्वारा भर्ती प्राधिकारी को अथवा भर्ती प्राधिकारी द्वारा ग्रामीण डाक सेवक को 1 माह की लिखित नोटिस देकर किसी भी समय समाप्त किया जा सकेगा ।
- ग्रामीण डाक सेवक को , नियोजन की तिथि से तीन वर्ष की निरंतर सेवा पूरी नहीं की है ,किसी भी ग्रामीण डाक सेवक की सेवा तत्काल समाप्त की जा सकेगी और इस प्रकार सेवा समाप्त किए जाने की स्थिति में ग्रामीण डाक सेवक मूल समय संबद्ध निरंतरता भत्ता जमा महंगाई भत्ते की राशि , उसी दर पर जिस पर वह सेवा समाप्त किए जाने से तत्काल पहले प्राप्त कर रहा था , का दावा करने का हकदार होगा । वह इस राशि का दावा नोटिस की अवधि अथवा , जैसी भी स्थिति हो , उस अवधि के लिए कर सकता है , जो एक महीने से कम हो ।
0 Response to "ग्रामीण डाक सेवकों के बारे में महत्वपूर्ण जाणकारी"
Post a Comment